डबवाली में पुलिस का बड़ा अभियान नशे के खिलाफ एएसपी मयंक मुदगिल का कड़ा संदेश, ग्रामीणों को किया जागरूक
डबवाली, 21 फरवरी 2024
डबवाली पुलिस प्रशासन ने अपराध और नशे के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में एएसपी मयंक मुदगिल ने थाना प्रबंधक शहर के साथ अबूबशहर और सकता खेड़ा गांव का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया।
इस दौरान उन्होंने नशे के बढ़ते खतरे, साइबर अपराध और किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है। युवाओं को इससे बचाने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कोई भी संदिग्ध गतिविधि या नशीले पदार्थों की बिक्री होती दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
साइबर सुरक्षा पर बोलते हुए एएसपी ने कहा कि व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी, बैंक डिटेल और आधार नंबर किसी के साथ साझा न करें। किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या क्यूआर कोड से बचें और साइबर ठगी की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।
इस मौके पर गांव के सरपंच, गणमान्य नागरिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में उनका पूरा सहयोग मिलेगा।
No comments:
Post a Comment