अवैध शराब, नशा तस्करों और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

डबवाली, 28 फरवरी 2024

जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था और अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज और सुरक्षा शाखा अधिकारी शामिल हुए।

अवैध शराब और नशा तस्करों पर शिकंजा

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध शराब की बिक्री करने वालों और नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में नशे का नेटवर्क तोड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाए ताकि युवा पीढ़ी को इसकी चपेट में आने से रोका जा सके।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती

बैठक में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर भी चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि ओवरस्पीड, बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म, शराब पीकर वाहन चलाने और बुलेट से पटाखे बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
शिकायतों का समयबद्ध समाधान

उन्होंने थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्ष निपटारा किया जाए। लंबित केसों और जब्त वाहनों के शीघ्र निस्तारण के भी आदेश दिए गए।
कानून व्यवस्था पर कड़ा रुख

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। साथ ही, अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

बैठक में एएसपी मयंक मुदगिल, डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़, डीएसपी डबवाली रमेश कुमार सहित कई अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई