गौ हत्या के मामले में संलिप्त छठे आरोपी को काबू कर भेजा जेल

डबवाली 28 फरवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए चौकी चौटाला पुलिस ने आरोपी फरीदा पुत्र सुबा सादक निवासी नवां गांव जिला हनुमानगढ राजस्थान को काबू करके जेल में बंद करवाने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी चौटाला उप नि. आनंद कुमार ने बताया कि दिनांक 30.11.24 को गुरजिन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह गांव गिदड खेडा की शिकायत पर कि उनके खेत मे नीलगाय / गाय की हत्या होने व मांस के टुकडे जगह-जगह बिखरे होने पर अभियोग नंबर 578/24 धारा 13/3/5 The Haryana Gauvansh Sanrakshan and Gausamvardhan Act 2015 थाना सदर डबवाली दर्ज रजिस्टर किया गया था । जांच के दौरान पांच आरोपी पहले से काबू कर जेल में बंद करवाये गये है । जांच के दौरान आरोपी फरीदा उपरोक्त को काबू करके अदालत में पेश किया गया जो आदेशानुसार बन्द जेल सिरसा करवाया गया ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई