बच्चों की सुरक्षा पर खास जागरूकता अभियान विद्यालय में एसएचओ ने सिखाए ‘गुड टच और बैड टच’ के अहम पाठ

बिलासपुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी बिलासपुर में मंगलवार को एक विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें एसएचओ श्रीमती कमला, एएसआई गुरमीत कौर और सिपाही शंकर ने बच्चों को सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।
विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापिका सुशील रानी और अध्यापिका बेअंत कौर ने एसएचओ कमला का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने छात्रों से संवाद किया और ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ की बारीकियां समझाईं। उन्होंने बताया कि कैसे बच्चों को खुद सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध व्यवहार को नजरअंदाज करने के बजाय अपने माता-पिता या शिक्षकों को तुरंत जानकारी देनी चाहिए।

एसएचओ ने बच्चों को खेल-खेल में जागरूक करने के लिए कुछ गतिविधियां कराईं, जिससे वे विषय को और बेहतर तरीके से समझ सकें। बच्चों ने पूरे ध्यान से बातें सुनीं और वादा किया कि वे किसी भी असहज स्थिति में तुरंत अपने अभिभावकों या शिक्षकों को सूचित करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रभारी सुशील रानी ने एसएचओ कमला और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के सत्र बच्चों की सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई