चौहान नगर में स्थित मंदिर में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती -महान समाज सुधारक एवं शांति, प्रेम तथा भाईचारे के सन्देश वाहक थे संत गुरु रविदास: डा. केवी सिंह
डबवाली-चौहान नगर में स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती श्री गुरु रविदास धर्मशाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान भारत नाहर की अध्यक्षता में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंगलवार रात्रि श्री गुरु रविदास धर्मशाला श्री सुखमणि साहिब का पाठ हुआ व कीर्तन दरबार सजाया गया। इसमें बाबा अर्जुन सिंह अनजान लहरी वाले ने विशेष तौर पर शामिल होकर गुरु जी की वाणी का उच्चारण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड कुलबीर सिंह छोकर पहुंचे व गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया। समाज को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब को संतो महापुरुषों का सम्मान करना चाहिए एवं उनकी जयंती को भव्य तरीके से मनाकर उन्हें याद जरूर करना चाहिए।प्रधान भारत नाहर ने बताया कि आज बुधवार को श्री गुरु रविदास धर्मशाला प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरु जी का अटूट लगर लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता डॉ केवी ने पहुंच कर ज्योति प्रज्वलित करते हुए शुभारंभ किया। संबोधन में डा. केवी सिंह ने कहा कि संत गुरु रविदास एक महान समाज सुधारक थे और शांति, प्रेम तथा भाईचारे के सन्देश वाहक थे। उन्होंने जाति और धर्म आधारित भेदभाव को दूर करने के लिए अथक प्रयास किये। गुरु रविदास का जीवन त्याग और तपस्या का अनुपम उदाहरण है. वे मानवता की सेवा को ही ईश्वर की सेवा मानते थे। हमें उनकी शिक्षाओं का पालन करते हुए सार्वजनिक कल्याण के समग्र उद्देश्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए। मौके पर उपप्रधान प्रह्लाद बलूनिया, उप कैशियर सुनील कुमार कनवाड़िया, कैशियर हरबंस नाहर, मदन लाल माछलपुरिया, हरीश चंद्र, दविंद्र सरोवा, दिनेश साबरिया, सलाहकार संदीप नाहर, सोनू नाहर, राहुल नाहर, सेवादार योगेश नाहर, भीम नाहर, रामू सरोवा,, दीपक कुमार, शुभम कुमार अवि, सिकंदर ललका, राहुल नाहर, साहिल नाहर तरसेम बलजोत, शंकर बलजोत, आशु मेहता, मंगा तनेजा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment