डबवाली को नशामुक्त बनाने के लिए सख्त कार्रवाई के आदेश, पुलिस अधीक्षक ने दी कड़ी हिदायत
डबवाली, 06 फरवरी: पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने अपने कार्यालय में ERV और राइडर स्टाफ के साथ अहम बैठक की। बैठक में अपराध नियंत्रण और नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर जोर दिया गया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि डबवाली को नशामुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है और इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नशे पर सख्त शिकंजा कसने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखें और नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की तुरंत पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने खासतौर पर शाम और रात के समय गश्त बढ़ाने को कहा ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। झाड़ियों और सुनसान इलाकों में घूमने वाले संदिग्ध लोगों की निगरानी के भी आदेश दिए गए।
उन्होंने नशामुक्ति टीम के कार्यों की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि जिन लोगों का नशा छुड़ाने का इलाज कराया गया है, उनका नियमित फॉलो-अप लिया जाए ताकि वे दोबारा इस लत में न पड़ें। साथ ही, आम जनता को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही।
धुंध में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के निर्देश
धुंध के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भी पुलिस अधीक्षक ने चिंता जताई। उन्होंने हाईवे और टोल प्लाजा के पास खड़े वाहनों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए, क्योंकि ये हादसों की बड़ी वजह बनते हैं। दुर्घटना से बचाव के लिए सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने और उन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के आदेश भी दिए गए ताकि अन्य वाहन दुर्घटना का शिकार न हों।
उन्होंने पुलिस टीम को कम से कम तीन घंटे तक रात में गश्त करने की हिदायत दी और आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। आपातकालीन स्थिति में गाड़ी से बाहर निकलने के तरीकों की जानकारी देने के भी निर्देश दिए, जिसमें कार के हेडरेस्ट की पाइप का उपयोग कर शीशा तोड़ने की तकनीक शामिल है।
अपराध रोकने के लिए VOC कैमरों और सायरन का उपयोग अनिवार्य
पुलिस अधीक्षक ने सभी ERV और राइडर स्टाफ को अपने वाहनों की नियमित जांच करने और VOC कैमरों का सही उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि गश्त के दौरान पुलिस वाहन की लाइट और सायरन हमेशा चालू रखें ताकि अपराधियों में खौफ बना रहे और आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बढ़े।
बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं और सुझावों पर भी चर्चा की गई। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने की बात भी कही गई। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि डबवाली को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस किसी भी हद तक जाएगी और इसमें जनता का सहयोग भी बेहद जरूरी है।
No comments:
Post a Comment