डबवाली के डॉक्टर नवीन नागपाल को अमेरिका की जॉर्जिया डिजिटल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट डिग्री
डबवाली- Dabwalinews.com
समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डबवाली के महारक्तदानी डॉक्टर नवीन कुमार नागपाल को अमेरिका की जॉर्जिया डिजिटल यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनरेरी डॉक्टरेट (मानद उपाधि) से सम्मानित किया गया है।
यह भव्य कार्यक्रम आगरा के होटल रॉयल सरोवर पोर्टीका में आयोजित भारत गौरव अवॉर्ड 2025 समारोह के दौरान संपन्न हुआ, जिसमें नेपाल और दक्षिण अमेरिका समेत भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर 104 बार रक्तदान कर चुके डॉ. नागपाल को यह सम्मान उनकी असाधारण समाजसेवा के लिए दिया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जॉर्जिया डिजिटल यूनिवर्सिटी अमेरिका की प्रतिनिधि मिस लूना फर्नांडीज, चीफ गेस्ट मिस इंडिया सिमरन आहूजा, उत्तर प्रदेश के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और जीडीसी रेवेन्यू अधिकारी राजेश चौबे विशेष रूप से मौजूद रहे।
डॉ. नागपाल का नाम पहले ही नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में महारक्तदानी के रूप में दर्ज हो चुका है। उन्हें अब तक कई अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और प्रशासनिक स्तर के पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
सम्मान मिलने पर डॉ. नागपाल ने कहा, "यह मेरी नहीं, बल्कि पूरे डबवाली शहर की उपलब्धि है। मैं यह सम्मान अपने शहर को समर्पित करता हूं।"
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment