भगवान बाल्मीकि मंदिर में धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि महोत्सव
डबवाली।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्ड 13 में स्तिथ भगवान बाल्मीकि मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक राकेश बाल्मीकि ने बताया कि इस उपलक्ष्य में 27 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को मंदिर प्रांगण में पंडित शिव कुमार के सानिध्य विधि विधान से हवन यज्ञ हुआ व पूर्णाहुति डाली गई। उन्होंने बताया कि इस मौक़े पर गांव चौटाला निवासी युवा कांग्रेस नेता कुंवरवीर सिंह हिटलर मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। जबकि पूजनकर्ता के तौर पर लायंस क्लब सुप्रीम के अध्यक्ष व प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. अश्वनी सचदेवा , समाजसेवी नरेश सेठी , आर्य समाज अध्यक्ष एंव पत्रकार सुदेश आर्य , राजमीत सिंह , मनोज सिरसवाल उपस्तिथ हुए। इस मौके पर उन्होंने सभी हलकवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ बहुत दयालु हैं वे सच्चे मन से की गई हर कामना को पूर्ण करते हैं और जो सच्चे मन से उनकी पूजा करता है वे उन पर सदा अपनी दया का हाथ उनके सर पर रखते हैं। तदोपरान्त कन्या पूजन कर श्रद्धालुओं में लंगर भी वितरित किया गया। इस अवसर पर पार्षद मधु बागड़ी , भारत भूषण भारती , पूर्व पार्षद रविंद्र बबलू , विजय पुहाल , सुनील जोनी , सूरज कुमार ,भारत भूषण सिंगला , चित्रगुप्त छाबड़ा , पवन कुमार , विनोद कुमार , लाल चंद मेहता , हरजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment