डबवाली पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान! गांव-गांव जाकर चला जागरूकता अभियान, ग्रामीणों से मांगा सहयोग

डबवाली-डबवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को और तेज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) संदीप धनखड़ ने अपनी टीम के साथ कालांवाली क्षेत्र के गांव माखा और नोरंग में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और नशे के खिलाफ मिलकर लड़ने का आह्वान किया।

पुलिस का संदेश – नशे के खिलाफ बने समाज की ताकत

बैठक के दौरान डीएसपी धनखड़ ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही अपराध और नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे नशे के खिलाफ चल रही सरकारी मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाएं और नशे के सौदागरों को जड़ से खत्म करने में सहयोग करें।
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल और पुनर्वास कार्यक्रम

डीएसपी ने बताया कि नशे से प्रभावित लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनका इलाज करवाया जा रहा है। वहीं, युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि वे अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगा सकें।
सूचना देने वालों की पहचान रहेगी गुप्त

पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी तरह की नशा तस्करी या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।
गांव को बनाएं नशा मुक्त, पुलिस का सहयोग करें

बैठक में मौजूद पंचायत और ग्रामीणों ने पुलिस को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। डीएसपी धनखड़ ने कहा कि पुलिस का लक्ष्य है कि गांव-गांव में भाईचारा बना रहे और नशा मुक्त समाज की स्थापना हो। उन्होंने ग्रामीणों से नशे के खिलाफ इस लड़ाई में 100% भागीदारी की अपील की।

📞 नशे से जुड़ी कोई भी जानकारी देने के लिए तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
🙏 आपका एक कदम, पूरे समाज को बचा सकता है!

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई