न्यायमूर्ति एसएन अग्रवाल ने गौशाला को भेजा 5 लाख का चेक, नए शेड का निर्माण जारी

डबवाली–शहर की श्री गौशाला में स्वतंत्रता सेनानी लाला चानन राम की स्मृति में बन रहे नए शेड के निर्माण के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एसएन अग्रवाल ने 5 लाख रुपये की अनुदान राशि भेजी है। यह चेक समाजसेवी सुरेंद्र सिंगला ने संस्था के अध्यक्ष कमलेश गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाम लाल जिंदल गंगा, सचिव पवन गार्गी, उपसचिव बलजिंद्र बांसल व कोषाध्यक्ष टीकम जग्गा को सौंपा।

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी न्यायमूर्ति अग्रवाल द्वारा 2 लाख रुपये की सहायता दी गई थी। गौरतलब है कि लाला आसाराम के सुपुत्र न्यायमूर्ति एसएन अग्रवाल और उनके पौत्र वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष अग्रवाल गौसेवा को लेकर विशेष रूप से योगदान दे रहे हैं।

गौवंश के लिए आधुनिक शेड का निर्माण
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाम लाल जिंदल गंगा ने जानकारी दी कि गौवंश के लिए 50x75 फुट का आधुनिक शेड 12 आरसीसी पिलरों पर तैयार किया जा रहा है, जहां सर्दी, गर्मी व बारिश से बचाव के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। हरा चारा और स्वच्छ पेयजल की भी समुचित व्यवस्था होगी।संस्था ने शहरवासियों से अपील की है कि गौसेवा के इस कार्य में अधिक से अधिक सहयोग करें और दान देकर पुण्य अर्जित करें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई