डबवाली में बड़ी कार्रवाई! कोकीन का जाल फैलाने से पहले ही तस्कर गिरफ्तार,15.16 ग्राम कोकीन के साथ मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी काबू

डबवाली, 21 फरवरी 2024
डबवाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कोकीन तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया है। सीआईए स्टाफ ने मंडी डबवाली से एक युवक को करीब 15.16 ग्राम कोकीन और मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। बरामद नशे की कीमत बाजार में करीब दो लाख रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में डबवाली पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर शिकंजा कस रही है। इस कार्रवाई के तहत सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक राजपाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कृष्ण उर्फ किशु (निवासी एकता नगर, वार्ड नंबर 8, मंडी डबवाली) को प्याज मंडी के पास से काबू किया गया।

एएसआई बलवान सिंह की टीम गश्त के दौरान चौटाला रोड की ओर बढ़ रही थी, तभी तहसील कार्यालय के पास खड़े एक युवक ने पुलिस गाड़ी देखकर भागने की कोशिश की। संदेह के आधार पर जब उसे रोका गया और तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से पारदर्शी पन्नी में कोकीन बरामद हुई।

आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान उससे कोकीन सप्लाई से जुड़े अन्य नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि डबवाली में नशा तस्करों के लिए कोई जगह नहीं और यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई