चौकी चौटाला पुलिस ने एक पुराने मामले में चोरीशुदा ट्रेक्टर उ.प. से किया बरामद

डबवाली 28 फरवरी । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए चौकी चौटाला पुलिस ने एक पुराने मामले में चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
इस मामले के संबंध में सहायक उप नि. बेअन्त सिंह ने बताया कि दिनांक 17.02.2023 को नरेश कुमार पुत्र श्री साहब राम निवासी भारुखेडा की शिकायत पर आरोपी नानु राम को ट्रैक्टर पावर ट्रैक युरो 50 बेचा था जिसकी कुछ किश्त भरनी बकाया थी, जो नानू राम को भरनी थी । वादे के मुताबिक उक्त ट्रेक्टर की बकाया किश्त न भरने व ट्रैक्टर हड़पने पर थाना सदर में अभियोग न.63/2023 धारा 406/420 के तहत मामला दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपी नानुराम पुत्र श्री चेतराम वासी 1- पी के डब्लू पीलीबंगा हनुमानगढ़ हाल संगरिया को 26.01.2025 को गिरफ्तार करके बंद जेल करवाया था । जो आरोपी ने पुलिस रिमांड में बताया की उसने वह ट्रैक्टर उ.प्र. में किसी अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया था । जांच के दौरान मामले की तह तक जाकर छानबीन की तो उक्त ट्रेक्टर उ.प्र. के इटौंजा थाना में पाया गया जो ट्रैक्टर को कब्जा पुलिस में लेकर आगे की कार्यवाही की गई ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई