समाज में नई पहल! बेटे के जन्म पर परंपरागत खर्च छोड़कर पुस्तकालय को दिया दान
डबवाली,---परंपराओं से हटकर समाज के लिए कुछ अलग करने की मिसाल पेश की है गांव के युवा सत्यप्रकाश ने। विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत सत्यप्रकाश ने अपने पुत्र के जन्म के अवसर पर पारंपरिक आयोजन पर खर्च करने के बजाय ₹21,000 की राशि गांव के पुस्तकालय को दान कर दी।
यह पहली बार नहीं है जब सत्यप्रकाश ने इस तरह का कदम उठाया है। इससे पहले भी उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी मिलने और शादी के अवसर पर पुस्तकालय को आर्थिक सहयोग दिया था। यही नहीं, समय-समय पर वे पुस्तकालय के कार्यक्रमों में भी योगदान देते रहे हैं।
सामान्य परिवार से आने वाले सत्यप्रकाश की यह पहल युवाओं के लिए प्रेरणा है। पुस्तकालय समिति ने उनके समर्पण की सराहना करते हुए पूरे पुस्तकालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अन्य लोग भी इस मुहिम से प्रेरित होकर समाजहित में योगदान देंगे!
No comments:
Post a Comment