निरंकारी मिशन के सेवा प्रोजैक्ट अमृत के अधीन ""स्वच्छ मन , स्वस्थ जल '' के तीसरे पड़ाव को रविवार को देश भर में मनाया गया

डबवाली।सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज व सत्कार योग राज‌पिता रमित जी के पवित्र आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना व मानव मलाई के संकल्प को साकार करने के लिए प्रोजैक्ट अमृत के अधीन स्वच्छ मन , स्वस्थ जल के तीसरे पड़ाव का उद्घाटन 23 फरवरी रविवार को देश भर में शानदार ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर ब्रांच चौटाला के सेवादारों द्वारा पिछले साल की तरह इस वर्ष भी सुबह 8 बजे से 12 बजे तक गांव चौटाला के सरकारी अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया। जिस का उद्घाटन निरंकारी साध संगत चौटाला के मुखी डा. राजेन्द्र यादव ने निरंकार का सिमरन करवा कर किया। इस अवसर पर निरंकारी सेवादारों ने अस्पताल की अच्छी तरह से सफाई की। इस मौके पर राजेंद्र यादव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सफाई के प्रति जागरूकता व अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना है ताकि हम बिमारीयों से बच सके व सेहतमंद वातावरण की रहिमत मिल सके। संत निरंकारी मिशन ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओ को अपनाते हुए भारत सरकार के सभिमाचार मंत्रालय के सह‌योग से वर्ष 2023 में प्रोजेक्ट अमृत आरंभ किया था। इसी प्रेरणा से इस वर्ष तीसरे चरण को और भी व्यापकता से सम्पन्न किया गया। यह विशाल मुहिम 27 राज्यो व केन्द्र शासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से अधिक स्थानो पर एक ही समय में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज इस धरती को सुंदर व हराभरा बनाने की प्रेरणा देते हैं , ताकि मानव सकून से जी सके।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई