⚠️ साइबर अलर्ट! न OTP मांगेगा, न लिंक भेजेगा… बस ‘कॉल मर्ज’ कर आपका अकाउंट साफ कर देगा!
अगर आपको कोई अनजान कॉल आए और कहे कि इसे मर्ज कर लें, तो सतर्क हो जाइए! यह नया ‘कॉल मर्ज स्कैम’ है, जिसमें स्कैमर्स बिना OTP पूछे भी आपके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा सकते हैं।
कैसे होता है यह स्कैम?
आपको किसी अजनबी का कॉल आता है, जो दावा करता है कि उसने आपका नंबर किसी जानकार से लिया है।
वह कहता है कि आपके किसी परिचित का कॉल लाइन पर है और आपको कॉल मर्ज करने को कहता है।
जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं, आपका फोन बैंक के OTP वेरिफिकेशन कॉल से जुड़ जाता है।
इस ट्रिक से स्कैमर्स OTP हासिल कर आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं।
NPCI और पुलिस का अलर्ट!
भारत सरकार की नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस स्कैम पर चिंता जताई है और X (Twitter) पर चेतावनी जारी की है। दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने भी ऐसे किसी भी कॉल को तुरंत डिस्कनेक्ट करने और 1930 पर रिपोर्ट करने की सलाह दी है।
कैसे बचें इस स्कैम से?
✅ अनजान कॉल्स पर कॉल मर्ज करने से बचें।
✅ बैंक या कोई सरकारी एजेंसी कभी OTP नहीं मांगती, सतर्क रहें।
✅ अगर कोई आपके नाम से OTP का अनुरोध करता है, तो तुरंत बैंक कस्टमर केयर/1930 हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
✅ एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन में स्पैम डिटेक्शन फीचर ऑन करें।
✅ UPI और बैंकिंग सिक्योरिटी सेटिंग्स को अपडेट रखें।
यह नया साइबर हथकंडा बेहद खतरनाक है! जागरूक रहें और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment