SP डबवाली पुलिस का बड़ा बयान – अफवाहों से बचें, मेडिकल नशा तस्करों पर कार्रवाई पूरी तरह कानूनी
डबवाली, 13 फरवरी 2025
डबवाली पुलिस नशे के खिलाफ बड़े अभियान में जुटी है, लेकिन कुछ लोग इस पर भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने साफ किया है कि मेडिकल स्टोर्स पर हो रही कार्रवाई पूरी तरह कानूनी है और इसे ड्रग कंट्रोलर अधिकारी के निर्देशन में अंजाम दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किसी भी मेडिकल संचालक को बेवजह परेशान नहीं किया जा रहा, बल्कि ठोस सबूतों के आधार पर ही कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही आम जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी के बहकावे में न आएं।
बीते दिनों पुलिस की अलग-अलग टीमों ने नशे की गोलियां और कैप्सूल बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी कि झूठी खबरें फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
डबवाली पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज बनाना ही हमारा पहला लक्ष्य है, और इसमें सभी का साथ जरूरी है।
No comments:
Post a Comment