SSP का पब्लिक मीटिंग में बड़ा ऐलान, नशे और अपराध के खिलाफ जनता से मांगा सहयोग

श्री मुक्तसर साहिब | पंजाब पुलिस द्वारा जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और अपराध व नशे के खिलाफ अभियान तेज करने के लिए विशेष संपर्क कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब, तुषार गुप्ता (IPS) ने शहर के बस स्टैंड पर एक पब्लिक मीटिंग आयोजित की, जहां उन्होंने आम जनता से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं।

जनता के सहयोग से अपराध के खिलाफ मजबूत मोर्चा

एसएसपी गुप्ता ने जनता से आह्वान किया कि वे नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने कहा, "अपराध रोकने में पुलिस और जनता के बीच सहयोग बेहद जरूरी है। बिना आपके सहयोग के पुलिस अकेले कुछ नहीं कर सकती।"
गुप्त सूचना देने वालों की पहचान रहेगी सुरक्षित

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति नशे की तस्करी या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी देगा, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए:
श्री मुक्तसर साहिब पुलिस हेल्पलाइन: 80549-42100
पंजाब पुलिस हेल्पलाइन (चंडीगढ़): 97791-00200
साइबर क्राइम से बचने की अपील

मीटिंग के दौरान एसएसपी ने साइबर अपराधों को लेकर भी जनता को सचेत किया। उन्होंने कहा, "आजकल ठग नए-नए तरीकों से लोगों को धोखा देकर उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेते हैं। कोई भी अज्ञात कॉल पर अपने ओटीपी या बैंक डिटेल साझा न करें।" यदि कोई साइबर ठगी का शिकार हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।
नशे के खिलाफ पुलिस का कड़ा रुख

पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान नशे के खिलाफ कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति नशा तस्करी में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि यदि कोई युवा गलत राह पर जा रहा है तो परिवार और समाज को उसे सही दिशा में लाने की जिम्मेदारी उठानी होगी।
सीसीटीवी और चौकीदार रखने की सलाह

दुकानदारों और व्यापारियों को सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और चौकीदार रखने की सलाह दी गई, ताकि चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
जनता की भागीदारी से बनेगा सुरक्षित समाज

इस कार्यक्रम में एसपी (डी) मनमीत सिंह ढिल्लों, डीएसपी (एनडीपीएस) रशपाल सिंह, डीएसपी (डी) रमनदीप सिंह, थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी और करीब 100 से अधिक स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है और जनता के सहयोग से श्री मुक्तसर साहिब को अपराध और नशा मुक्त शहर बनाया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई