डबवाली पुलिस द्वारा लाखों रुपये के गुमशुदा 09 मोबाइल फोन असल मालिको के हवाले किए

खोए हुए फोन पाकर मालिक हुए खुश, पुलिस टीम का किया धन्यवाद

डबवाली 25 मार्च । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आईपीएस के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए जिला पुलिस डबवाली की साइबर सुरक्षा शाखा ने मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए मार्च माह में 09 शिकायतों का निपटारा कर गुम हुए 09 मोबाइल फोन बरामद किए । पुलिस अधीक्षक डबवाली ने अपने कार्यालय में गुमशुदा मोबाइल फोन के असल मालिको को बुलाकर उन्हें मोबाईल फोन सौंपे ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस डबवाली की साइबर सुरक्षा शाखा में मोबाइल गुम होने की शिकायत आती रहती है । जिसकी जांच करते हुए साइबर सुरक्षा शाखा प्रभारी सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह व उसकी टीम ने मार्च माह में 09 मोबाईल फोन की बरामदगी की है और उनके असल मालिक को मोबाइल सौंपे गए । जिनमें गुरविंद्र सिंह, जसपाल सिंह, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, योगेश कुमार, राजू शर्मा, सुखदेव सिंह, श्याम सुंदर व लाभ सिंह सभी अपना अपना फोन पाकर खुश हुए और डबवाली पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद किया । पुलिस अधीक्षक डबवाली ने कहा कि इससे पब्लिक में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई