10.5 किलो अफीम और ₹35,000 ड्रग मनी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

मुक्तसर साहिब, 07 मार्च: पंजाब पुलिस के नशे के खिलाफ चल रहे अभियान 'युद्ध नशों के विरुद्ध' के तहत श्री मुक्तसर साहिब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 किलो 500 ग्राम अफीम और ₹35,000 ड्रग मनी बरामद की है।
सीआईए-2 मलोट पुलिस टीम 5 मार्च को गश्त के दौरान हिम्मतपुरा बस्ती के खेतों की ओर जा रही थी। इसी दौरान गली के मोड़ पर एक युवक बाइक पर संदिग्ध हालत में खड़ा दिखा। पुलिस को देखते ही वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तुरंत उसे काबू कर लिया।

पकड़े गए युवक की पहचान राजू (पुत्र बलवीर सिंह, निवासी भगवानपुरा) के रूप में हुई। उसकी टीवीएस अपाचे (PB-08 ES 4930) बाइक के हैंडल के पास सफेद प्लास्टिक बैग लटका हुआ था। जब पुलिस ने बैग खोला तो उसमें से 3.5 किलो अफीम मिली। साथ ही आरोपी की तलाशी में ₹35,000 ड्रग मनी भी बरामद हुई।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने घर में डीजे स्पीकर के अंदर अफीम छुपाने की बात कबूली। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर छापेमारी की, जहां से 7 किलो और अफीम बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 18(B) के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को 6 मार्च को अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस ड्रग नेटवर्क के पीछे और कौन लोग जुड़े हैं।

बरामदगी:
अफीम: 10.5 किलो
ड्रग मनी: ₹35,000
बाइक: TVS Apache (PB-08 ES 4930)

जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा चुका है। पुलिस अब इस गिरोह की पूरी कड़ी खंगाल रही है।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई