लाखों रूपयों की 120 किलो तथा 440 ग्राम डोडा चूरा पोस्त के साथ कार सवार युवक काबू

सिरसा --- पुलिस जिला सिरसा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं तथा जिला पुलिस नशा तस्करों पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
नशा तस्करों का पुलिस की नजरों से बच पाना अब पूरी तरह से नामुमकिन हो गया है। जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ओवर ब्रिज बेहरवाला रोड़ तलवाड़ा खुर्द क्षेत्र से कार सवार एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से लाखों रुपए की 120 किलो 440 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान जसवीर सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव तलवंडी मलिक तहसील समाना जिला पटियाला, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजस्थान क्षेत्र से भारी मात्रा में डोडा पोस्त लेकर ऐलनाबाद कस्बा की ओर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त सूचना को पाकर पुलिस टीम ने उक्त कार को नाकाबंदी के दौरान काबू कर जब राजपत्रित अधिकारी डीएसपी संजीव कुमार की मौजूदगी में नियम अनुसार तलाशी ली तो कार से 120 किलोग्राम तथा 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ । उन्होंने बताया कि इस संबंध में ऐलनाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है । प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त डोडा चूरा पोस्त राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र से लाई गई थी और उसे फतेहाबाद तथा उसके साथ लगते पंजाब क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा तथा रिमांड अवधि के दौरान उससे पूछताछ कर डोडा पोस्त तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई