13 वर्षीय लड़की घर से नाराज होकर निकली, पुलिस ने 3 घंटे में परिजनों से मिलवाया!

डबवाली, 30 मार्च। जिले में चल रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत थाना औंढा पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए महज तीन घंटे में 13 वर्षीय गुमशुदा लड़की को ढूंढकर उसके परिजनों से मिला दिया। अपनी बेटी को सही-सलामत पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने डबवाली पुलिस का तहेदिल से आभार जताया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत डबवाली पुलिस लगातार सक्रियता दिखा रही है। इसी कड़ी में थाना औंढा पुलिस के उप-निरीक्षक बनवारी लाल टीम के साथ गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें गांव घुकांवाली की ओर से पैदल आती एक लड़की नजर आई। लड़की काफी परेशान और बीमार लग रही थी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला उपनिरीक्षक राज कौर को बुलाकर लड़की को सुरक्षित थाना पहुंचाया और उससे पूछताछ की।

पूछताछ में लड़की ने अपना नाम-पता बताया, जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि मां से अनबन होने के कारण लड़की घर से नाराज होकर दोपहर में निकल गई थी और पैदल चलते-चलते औंढा तक पहुंच गई थी। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लड़की को उनके हवाले कर दिया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने आमजन से अपील की कि अगर कहीं कोई मूक-बधिर, गुमशुदा बच्चा या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके अलावा, उन्होंने "खोया-पाया" मोबाइल एप डाउनलोड कर गुमशुदा बच्चों व महिलाओं की जानकारी दर्ज करने की भी अपील की, जिससे ऐसे लोग जल्द से जल्द अपने परिवार से मिल सकें। डबवाली पुलिस हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है!

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई