डबवाली में मेडिकल नशे का बड़ा भंडाफोड़, 14,000 प्रतिबंधित गोलियां बरामद, मेडिकल स्टोर सील

डबवाली | 29 मार्च – पंजाब सीमा से सटे डबवाली में पुलिस ने मेडिकल नशा बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 14,000 से अधिक प्रतिबंधित गोलियां और कैप्सूल बरामद किए। इस छापेमारी में पुलिस ने चौटाला रोड स्थित कमल मेडिकल स्टोर के संचालक को पकड़ा और स्टोर को सील कर दिया।

शक के आधार पर पकड़ा गया आरोपी

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत स्पेशल स्टाफ की टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान चौटाला रोड पर एक युवक संदिग्ध हालत में कार्टन लिए खड़ा मिला। पुलिस गाड़ी को देखकर वह छिपने की कोशिश करने लगा, जिससे शक होने पर उसे तुरंत हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुखबिंदर पुत्र गुरदीत सिंह, निवासी सुंदर नगर, डबवाली बताया। तलाशी में उसके पास मौजूद कार्टन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद हुए।
मेडिकल स्टोर पर छापा, स्टोर किया गया सील

पुलिस ने तुरंत ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाकर जब्त गोलियों की जांच करवाई। बरामद दवाओं में Pregabalin (3800 कैप्सूल), Searcure (6300 कैप्सूल), Sigma (600 कैप्सूल), Signore (900 कैप्सूल) और Tapentadol Tablet (2400 गोलियां) शामिल थीं। पूछताछ में सुखबिंदर ने कबूला कि वह यह प्रतिबंधित दवाएं अपने कमल मेडिकल स्टोर पर ले जा रहा था।

इसके बाद पुलिस टीम सुखबिंदर को लेकर उसके मेडिकल स्टोर पहुंची और तुरंत प्रभाव से स्टोर को सील कर दिया।
मेडिकल नशा बेचने वालों पर रहेगी कड़ी नजर

स्पेशल स्टाफ प्रभारी उपनिरीक्षक सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और मेडिकल स्टोर्स पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने मेडिकल एसोसिएशन व दवा विक्रेताओं को भी चेतावनी दी कि बिना डॉक्टर की पर्ची के कोई भी प्रतिबंधित दवा बेची गई तो सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से नशीली दवाएं बेची जा रही हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।डबवाली पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से मेडिकल नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ किया है कि आगे भी ऐसे छापे जारी रहेंगे और नशा माफिया को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई