एएनसी डबवाली स्टाफ टीम ने 14 बोतल नाजायज शराब सहित एक को किया काबू

डबवाली 28 मार्च । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली की टीम ने गांव फूलों से एक व्यक्ति को 14 बोतल नाजायज शराब मार्का मस्ती माल्टा सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस बारे में प्रभारी एएनसी डबवाली ASI सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान बलविंदर सिंह उर्फ बिदंरी पुत्र बलजीत सिंह निवासी फूलों के रूप में हुई है । उन्होंने बताया मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु गांव देसूजोधा से गाँव फूलो की तरफ जा रहे थे । जो पुलिस पार्टी की गाडी के सामने एक व्यक्ति अपने बाये कन्धे पर सफेद रंग का कट्टा प्लास्टिक रखे हुए सड़क पर पैदल पैदल जाता दिखाई दिया । जो मुख्य सिपाही ने गाडी रुकवाकर शक की बिनाह पर व्यक्ति से कट्टा प्लास्टिक के बारे में पूछा तो वह घबरा गया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया । जो HC ने साथी कर्मचारियो की सहायता से शक्स मजकुर को कट्टा प्लास्टिक रंग सफेद सहित काबू करके नियमानुसार तलाशी ली तो शख्स के कब्जे से नाजायज शराब माल्टा मस्ती की 14 बोतल बरामद होने पर थाना सदर में मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई