कार सवार दो युवक14 ग्राम हेरोइन चिट्टा व कार सहित दबोचे

डबवाली 29 मार्च । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व सन्दीप धनखड़ उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने मंडी डबवाली से 14 ग्राम हेरोइन चिट्टा व कार एसेन्ट रंग सफेद न. PB-01 C-9842 सहित दो युवकों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान सुखजिन्द्र सिंह उर्फ किनू पुत्र बहादुर सिंह निवासी वार्ड न. 11 मंडी किलियांवाली जिला मुक्तसर साहिब पंजाब व लवप्रीत सिंह उर्फ लवली पुत्र रमेश कुमार निवासी वार्ड न. 1 मंडी डबवाली के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी एएनसी स्टाफ सुरेश कुमार ने बताया कि एएसआई बेअन्त सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये बिश्नोई मन्दिर चौटाला रोड पर मौजूद थे कि ASI को विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि लवप्रीत सिंह उर्फ लवली व सुखजिन्द्र सिंह उर्फ किनू हेरोइन की तस्करी करते है और आज भी इसी इरादे से घूम रहे हैं । जो ASI ने सूचना सही होने पर साथी कर्मचारियो को सूचना बारे अवगत करवाकर चौटाला रोड से गांव शेरंगढ की तरफ जा रहे थे और जैसे ही वे कचहरी के पास शराब ठेका के पास पहुचे तो एक सफेद रंग की गाडी दिखाई दी और उसमें 2 व्यक्ति बैठे थे और जिसके चालक ने गाडी सरकारी को देखकर कचहरी ठेका से सुन्दर नगर को जाने वाली गली मे ले गया और औझल हो गया और फिर हम संदिग्ध गाडी देखते-देखते कचहरी के सामने सुन्दर नगर को जाने वाली गली में गये तो एक दाहिनी साईड मे जाने वाली गली में एक सफेद रंग की कार खडी दिखाई दी और जिसका मुंह हमारी तरफ था और जिसके पास गये तो उस में 2 व्यक्ति बैठे थे और फिर गाडी के चालक ने सामने पुलिस की गाडी को देखकर अपनी गाडी को बेक गियर में भगा लिया और उसकी गाडी गली में लगे बिजली के खम्बा से टकरा गई और बन्द हो गई और जो ASI ने सरकारी गाडी में साथी कर्मचारियो की सहायता से गाडी से नीचे उतर कर उस गाडी में बैठे ड्राईवर व कंडैक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति को काबू कर गाडी सहित तलाशी ली तो गाडी के हैंड ब्रेक के पास पारदर्शी पन्नी में हेरोईन बरामद होने पर थाना शहर में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपियों लवप्रीत सिंह उर्फ लवली व सुखजिन्द्र सिंह उर्फ किनू को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (हेरोइन ) तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई