डबवाली में दिग्विजय चौटाला ने निभाया वादा, 15 लाख की लागत से स्टेडियम को संवारने की बड़ी शुरुआत
डबवाली | चुनावी हार के बावजूद जनता से किए गए वादों को निभाने का सिलसिला जारी है! जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने हल्का डबवाली में अपने एक और वादे को हकीकत में बदल दिया। गांव रिसालिया खेड़ा में 15 लाख की लागत से बनने वाले स्टेडियम के कमरे और चारों ओर ट्रैक का नींव पत्थर रख दिया गया है।
चुनाव से पहले किया था बड़ा वादा!
चुनाव प्रचार के दौरान दिग्विजय चौटाला ने गांव के युवाओं से वादा किया था कि उनके स्टेडियम को शहर के स्तर का बनाया जाएगा। इस वादे को निभाने के लिए पिछले साल एक भव्य ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया, जिसमें कई मशहूर कलाकारों ने प्रस्तुति दी और सिरसा जिले के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। उसी दौरान, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा से स्टेडियम के विकास के लिए सहायता मांगी गई थी।
15 लाख की फंडिंग से होगा कायाकल्प!
दिग्विजय चौटाला की मांग पर कार्तिकेय शर्मा ने 15 लाख रुपये की राशि जारी करवाई थी। चुनावी आचार संहिता के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई, लेकिन अब आखिरकार स्टेडियम के कमरे और ट्रैक के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
गांव में जश्न का माहौल, बुजुर्ग के हाथों रखी गई नींव!
इस ऐतिहासिक मौके पर गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के हाथों स्टेडियम की नींव रखवाई गई। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन सिंह आदीवाल सहित पंचायत के सभी मेंबर मौजूद रहे। हजारों ग्रामीणों की मौजूदगी में दिग्विजय चौटाला ने कहा—
"गांव के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। कोई भी जरूरत हो, मुझसे सीधे संपर्क करें, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि गांव में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध हों।"
ग्रामीणों ने जताया आभार, भविष्य में समर्थन का वादा!
गांववालों ने दिग्विजय चौटाला को धन्यवाद देते हुए उनके इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में उनका साथ देने का संकल्प लिया। इस पहल से गांव के युवाओं में नया जोश देखने को मिल रहा है, और अब स्टेडियम के विकसित होने से खेल प्रतिभाओं को एक नई उड़ान मिलेगी!
No comments:
Post a Comment