नशा तस्करों के धरपकड़ अभियान में एएनसी स्टाफ डबवाली ने हजारों रुपये की 150.76 ग्राम अफीम सहित एक को दबोचा

डबवाली 06 मार्च । एएनसी स्टाफ डबवाली टीम ने मंडी डबवाली से हजारों रुपये की 150.76 ग्राम अफीम सहित एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान दर्शन लाल पुत्र बाबूराम निवासी लौहगढ तहसील डबवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है ।इस मामले के बारे में प्रभारी एएनसी स्टाफ उप नि. सुरेश कुमार ने बताया कि बताया कि स.उप. नि. रणजोध सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ बराये गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए डबवाली से चौटाला रोड पर गश्त करते हुए जा रहे थे । जो कोर्ट परिसर के सामने पहुंचे तो एक आदमी सड़क के बाई साइड में खड़ा था । जो एक दम सरकारी गाड़ी को देखकर पास में लगी रेहड़ी के पास जाकर खड़ा हो गया । जो एएसआई ने नशीले पदार्थ का शक होने पर उस व्यक्ति के नजदीक सरकारी गाड़ी को रुकवाकर साथी कर्मचारियों की सहायता व्यक्ति को काबू करके पुलिस की गाड़ी देखकर एक दम जाने का कारण पूछा तो कोई भी स्पष्ट जवाब नही दे सका और घबराने लगा । जिसके पास मुझे नशीला पदार्थ का शक होने पर आरोपी दर्शन लाल उक्त की पहनी हुई नीले रंग के कोट की बाई जेब में से एक पारदर्शी पन्नी बरामद हुई जिसका मुंह रबड़ से बंधा हुआ था और जिसको खोलकर चेक किया तो उसके कब्जे से अफीम बरामद होने पर थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया । पकड़े गए आरोपी दर्शन लाल को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर इस अफीम तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई