सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने हजारों रुपए के 20 किलो 870 ग्राम गांजा सहित दो युवकों को दबोचा

सिरस..... सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नजदीक टोल प्लाजा डिंग क्षेत्र से दो युवकों को हजारों रुपए के 20 किलो 870 ग्राम गांजा सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान शिशुपाल सिंह पुत्र बाबू राम निवासी नगंला महाजीत जिला इटावा,उत्तर प्रदेश व राज पुत्र मनोज कुमार निवासी गांव नगंला बाबू हरनारायण अमृतपुर जिला इटावा; उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान डिंग मंडी क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि भावदीन टोल प्लाजा पर दो व्यक्ति अपने पास कोई नशीला पदार्थ लिए हुए है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस पार्टी ने उक्त सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए भावदीन टोल प्लाजा पर दबिश दी तो टोल प्लाजा पर दो व्यक्ति प्लास्टिक कट्टे लिए हुए बैठे दिखाई दिए । उक्त दोनों युवक सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक घबरा गए और खिसकने का प्रयास करने लगे तो शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त दोनों युवको को काबू कर राजपत्रित अधिकारी डीएसपी संजीव बल्हारा की मौजूदगी में दोनों युवकों के हाथों में लिए प्लास्टिक कट्टो की तलाशी ली तो उनके कब्जा से हजारों रुपए का 20 किलो 870 ग्राम गांजा बरामद हुआ । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ करने पर उक्त युवकों ने बताया कि उक्त गांजा बिहार से लेकर आए थे और उसे सिरसा,डिंग व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने के फिराक में थे ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान गांजा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने पुलिस प्रशासन की और से आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि जिला पुलिस कि द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही,मुहिम में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहोयग करें तथा अपने आसपास नशा बेचने वालों की सूचना निसंकोच होकर पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई