सर्वसम्मति से हुए वरच्युस क्लब के चुनाव, वर्ष 2025-2026 के लिए हरदेव गोरखी प्रधान, नरेश शर्मा सचिव व सोनू बजाज पीआरओ बने
डबवाली-नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब इंडिया के सदस्यों की बैठक वरच्युस भवन में संस्थापक केशव शर्मा की अध्यक्षता में हुई। चुनाव अधिकारी प्रिंसिपल दीपक मोंगा की देख रेख में वर्ष 2025-2026 के लिए संस्था के वार्षिक आम चुनाव सम्पन्न हुए। सर्वसम्मति से हरदेव गोरखी को क्लब का दोबारा नया प्रधान चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में जितेंद्र जीतू उपप्रधान, नरेश शर्मा सचिव, सुमित अनेजा सहसचिव, सोनू बजाज पीआरओ, प्रवीण कुमार कैशियर,संजीव शाद चीफ कोऑर्डिनेटर, मनोज शर्मा अनुशासन अधिकारी, अमित मैहता को ऑडिटर व प्रणव ग्रोवर को लीगल एडवाइजर चुना गया। प्रिंसिपल दीपक मोंगा ने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा वरच्युस क्लब इलाके में समाज सेवा ,शिक्षा,खेल सहित हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसके लिए क्लब की पूरी टीम बधाई की पात्र है।
क्लब के प्रधान हरदेव सिंह गोरखी ने दोबारा विश्वास जताने पर प्रबंधक समिति का धन्यवाद किया व विश्वास दिलाया कि वरच्युस क्लब नई ऊर्जा के साथ इलाका वासियों के सहयोग से सदैव कला, खेल, योग, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में प्रकल्प लगाकर सामाजिक कार्यों में योगदान देता रहेगा।
वहीं, क्लब संथापक केशव शर्मा ने क्लब के मुख्य सलाहकार आत्मा राम अरोड़ा जी को याद करते हुए कहा कि क्लब पिछले 42 वर्षो से समाजसेवा के कार्य कर रहा है। जो आज क्लब सदस्यों की अथक मेहनत व लग्न की बदौलत है। मानवता के कल्याण के लिए क्लब हमेशा ऊर्जा से कार्य रहा है और करता रहेगा। चुनाव से पूर्व क्लब के पूर्व प्रधान हरदेव गोरखी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की , कैशियर प्रवीण कुमार ने क्लब का बीते वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जिसे पूरे हाउस ने करतल ध्वनि से पास कर दिया। सचिव नरेश शर्मा ने सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रबधक समिति के वरिष्ठ सदस्य परमजीत कोचर, जितेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, वेद कालड़ा, तरसेम गर्ग ,डॉ बीर चंद गुप्ता ,रमेश सेठी, कुलदीप सिंह, पवन दुरेजा, भारत वधवा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment