सीआईए कालांवाली ने 20.45 ग्राम हेरोइन मामले में असल तस्कर को दबोचा , आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी के कई मामले हैं दर्ज
डबवाली 29 मार्च । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व नशा तस्करी के मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सीआईए कालांवाली ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में असल तस्कर गोरा सिंह पुत्र बिकर सिंह निवासी गदराना को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।इस संबंध में प्रभारी सीआईए कालांवाली इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 28.03.2025 को उनके स्टाफ द्वारा गदराना से 20.45 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित आरोपी निर्मल उर्फ नीमा पुत्र नत्थू सिंह निवासी गदराना को काबू किया था । पकडे गये आरोपी गोरा सिंह द्वारा ही आरोपी को हेरोइन (चिट्टा) बेचा गया था । आरोपी गोरा सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment