37 वर्ष 4 महीने के बेदाग सेवाकाल उपरांत सेवानिवृत्त हुए प्राध्यापक तीर्थ टक्कर , स्टाफ सदस्यों ने दी भावभीनी विदाई

डवबाली-वरिष्ठ प्राध्यापक तीर्थ टक्कर 37 वर्ष 4 महीने की बेदाग और उत्कृष्ट सेवा के उपरांत सेवा निवृत्त हो गए हैं। उनके सम्मान में स्टाफ सदस्यों ने एक सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इसमें तीर्थ टक्कर के उल्लेखनीय कार्यों को याद करते हुए एक सम्मान पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। वे सरकारी विक्टोरिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पटियाला से रिटायर हुए हैं।
स्कूल के सभागार हाल में आयोजित सम्मान समारोह में अध्यापिका परमजीत कौर ने बताया कि तीर्थ टक्कर ने 26 नवंबर 1987 को श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव थराजवाला के सरकारी स्कूल से अपनी नौकरी प्रारंभ की थी, गांव मिड्डूखेड़ा के सरकारी स्कूल में भी कार्यरत रहे। इसके बाद जिला पटियाला में ट्रांसफर होने उपरांत उन्होंने गांव बादशाहपुर, सुधेवाल, मटरोडा, शेरमाजरा, महंदगंज व नाभा में सेवाएं देने उपरांत सरकारी विक्टोरिया गर्ल्स स्कूल से सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवाकाल के दौरान पूरी निष्ठा, परिश्रम और अनुशासन के लिए उन्होंने विभिन्न विद्यालयों में अलग पहचान बनाई। अंत मे विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज सैनी के अलावा शिक्षकों महक, सतवीर कौर, दिनेश, रितु, सुगंधा व अन्य स्टाफ सदस्यों ने तीर्थ टक्कर के साथ बिताए पलों को याद करते हुए शिक्षा क्षेत्र में दिए गए उनके अतुलनीय योगदान की जमकर सराहना की।
सभी ने सेवानिवृत्ति उपरांत बेहतरीन जीवन के लिए भावभीनी शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, सुखद एवं आनंदमय भविष्य की कामना की। स्टाफ की और से तीर्थ टक्कर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने माता पिता की याद में सरकारी विक्टोरिया गर्ल्स स्कूल में 10वीं व 12वीं कक्षा में गणित में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के तौर पर हर वर्ष स्मृति चिन्ह व 3100 रुपए नकद राशि प्रत्येक को देने की घोषणा की।
मौके पर स्टाफ सदस्यों के साथ पारिवारिक सदस्यों में तीर्थ टक्कर की पत्नी अनिता टक्कर, बेटे निशांत, ईशान, रशिका, शीला देवी, एसके बातिश, रवि मोंगा, शशि व अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई