थाना कालांवाली पुलिस टीम ने 5.60 ग्राम हेरोइन, मोटरसाइकिल सहित दो को किया काबू
डबवाली 07 मार्च । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व सन्दीप धनखड़ उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए थाना कालांवाली टीम ने नाका तख्तमल पर चेकिंग के दौरान दो युवकों को 5.60 ग्राम हेरोइन चिट्टा व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान लवप्रीत उर्फ लवली पुत्र भूपेंद्र सिंह व रमनदीप उर्फ शंभू पुत्र बिंद्र सिंह वासियान रायपुर थाना जोडकिया जिला मानसा पंजाब के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी थाना कालांवाली उप नि. रामफल ने बताया कि एएसआई पप्पू सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये नाका तख्तमल पर मौजूद थे कि कालांवाली की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के आते दिखाई दिए । जो नाका तख्तमल पर खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुडने लगे । जो ASI ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी मुलाजमान की मदद से दोनों व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित काबू करके तलाशी ली तो उनके कब्जे से हेरोइन बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपियों लवप्रीत उर्फ लवली व रमनदीप उर्फ शम्भू को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा इस हिरोईन (चिट्टा) तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment