सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने 6 ग्राम 62 मि.ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित एक को किया काबू

डबवाली 31 मार्च । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आईपीएस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने गांव घुकांवाली से 6 ग्राम 62 मि.ग्राम हेरोइन चिट्टा मोटरसाइकिल सहित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान हरमेश उर्फ काला पुत्र बाबू सिंह निवासी घुकांवाली के रूप मे हुई है । उन्होंने बताया कि ASI प्रीतम सिंह बराये गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध मे औढां से गांव घुकांवाली रोड पर मौजूद थे कि ASI को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि हरमेश उर्फ काला हेरोइन (चिट्टा) बेचने का काम करता हैं जो आज भी किसी को हेरोइन (चिट्टा) बेचने की फिराक में है । जो सूचना को सही मानकर और साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर सूचना के अनुसार बताए स्थान ममड नहर पुल गांव घुकांवाली पर पहुंचे तो गाडी की लाइट की रोशनी में एक नौजवान व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो एकदम से पुलिस पार्टी की गाडी को आता देखकर तेज-तेज कदमों से गांव घुकांवाली की तरफ चलने लगा तो ASI ने सरकारी गाडी रूकवाकर कुछ ही कदमों की दूरी पर नौजवान व्यक्ति को काबू करके राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाकर तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना औढ़ा में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर इस हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे जानकारी हासिल कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई