गुरु नानक कॉलेज में 6 दिवसीय गणित कार्यशाला का समापन, छात्रों में बढ़ी रुचि
किलियांवाली | गुरु नानक कॉलेज में बीते छह दिनों से जारी ‘इनईट मैथ्स 2025’ पीबी कार्यशाला का आज विधिवत समापन हुआ। इस कार्यशाला ने न सिर्फ गणित के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाई, बल्कि उनके सोचने-समझने की क्षमता को भी नया आयाम दिया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में मुख्य संचालक डॉ. अनंत नारायण हरिहरन के नेतृत्व में डॉ. जे. मेहता, मैडम आरुषा, एनआईटी कुरुक्षेत्र से डॉ. हर्षिता, टांटिया यूनिवर्सिटी से श्री फ्रांशू महिपाल सहित कई गणित विशेषज्ञों ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया।
छात्रों को मिली गणित की नई समझ
कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों ने गणित के जटिल सिद्धांतों को सरल उदाहरणों के जरिए समझाया। ग्रुप डिस्कशन और प्रैक्टिकल अप्रोच के माध्यम से छात्रों को न केवल समस्याओं को हल करने बल्कि उन्हें गहराई से समझने की भी प्रेरणा दी गई।
समापन समारोह में सभी मेंटर्स ने प्रतिभागियों की लगन और सीखने की जिज्ञासा की सराहना की। कार्यशाला प्रमुख डॉ. हरिहरन ने कॉलेज प्रशासन और गणित विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की तारीफ करते हुए प्राचार्य डॉ. ठाकुर का विशेष धन्यवाद किया।
छात्रों को मिला प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न
गणित विभाग अध्यक्ष डॉ. पायल सिंगला ने बताया कि आईज़र मोहाली से डॉक्टरेट कर रहे श्री संदीप दास ने भी कार्यशाला में विशेष उपस्थिति दर्ज कराई और अपने अनुभव साझा किए।
कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों से उनकी फीडबैक ली गई और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री नीरज जिंदल ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, विशेषज्ञों, कॉलेज स्टाफ और सभी 38 प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर मेंटर्स और प्रोफेसर्स को कॉलेज की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment