अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड, लाखों रुपए की 8 बड़ी बेैट्रियों सहित दो आरोपी काबू, जिसमे एक PO भी शामिल है
डबवाली 04 मार्च । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत सीआईए डबवाली व साइबर सेल की टीम ने अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर आरोपी साबिर खान पुत्र मोहमद असमान व आबिद खान पुत्र अब्दुल रजाक वासियान तिगांव थाना पुनहाना जिला नुहँ को काबू करके आरोपियों के कब्जे से 08 चोरीशुदा बैटरी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि दिनांक 31.01.2025 को रमेश कुमार मुंजाल निवासी अहमदपुर दारेवाला की शिकायत पर कि गांव बिज्जूवाली मे डबवाली से ऐलनाबाद रोड पर उसका सुनील फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) है । जो किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके फिलिंग स्टेशन से 08 बैटरी चोरी करके ले जाने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान साइबर सैल की सहायता से आरोपी साबिर खान व आबिद खान को काबू किया गया है । आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 08 बैटरी बरामद की गई है । आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके अन्य वारदातों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment