800 पेटी बीयर, ट्रक जब्त—50 लाख की खेप पकड़ी गई अंतरराज्यीय तस्कर दबोचा, पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
डबवाली, 06 मार्च। अवैध शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन और उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ के निर्देशों पर डबवाली पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एएनसी स्टाफ की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 50 लाख रुपये की अवैध बीयर के साथ एक तस्कर को धर दबोचा।
गांव अबूबशहर में गश्त के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध ट्रक नजर आया। शक के आधार पर जब टीम ने ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली, तो उसमें बूडवाइजर ब्रांड की करीब 800 पेटी बीयर (10,000 से ज्यादा बोतलें) बरामद हुई। ट्रक (RJ-19 GC 8751) को जब्त कर लिया गया और मौके से चालक रमेश कुमार पुत्र गिरधारी राम, निवासी करवाड़ा, तहसील रानीवाड़ा, जिला जालौर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया।
गुजरात जा रही थी बड़ी खेप, पुलिस ने पकड़ा
एएनसी स्टाफ प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि टीम 6 मार्च को अबूबशहर क्षेत्र में गश्त कर रही थी, जब इस ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह खेप पंजाब के रूपनगर (लुधियाना) से गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने रमेश कुमार के खिलाफ थाना सदर में 61/4/20/72F एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गिरोह के अन्य तस्करों पर कसेगा शिकंजा
पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा और इस धंधे में लिप्त अन्य तस्करों पर भी कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment