हरियाणा भर्ती की तैयारी? यहां हर महीने मिलेगा बड़ा मौका!

भारूखेड़ा, 02 मार्च 2025
सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय, भारूखेड़ा में आज मेगा टेस्ट का आयोजन हुआ, जिसमें हरियाणा की सरकारी भर्तियों में पूछे जाने वाले सवालों के आधार पर परीक्षा ली गई।
इस प्रतियोगिता में सुनील, संजना और मंजू ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर टैक्स इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मोटिवेट किया और जरूरी टिप्स दिए। साथ ही, उन्होंने घोषणा की कि हर महीने एक मेगा टेस्ट आयोजित किया जाएगा ताकि छात्र लगातार अपनी तैयारी मजबूत कर सकें।

अगला मेगा टेस्ट 14 अप्रैल को होगा, जिसमें भारूखेड़ा सहित आसपास के गांवों के छात्र भाग ले सकेंगे। इस आयोजन में रमेश कुमार (कला अध्यापक), राहुल (ग्राम सचिव), सुनील (पटवारी) और पुस्तकालय समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई