अच्छे व गुणी व्यक्ति की संगति में रहने वाले व्यक्ति ही जीवन में आगे बढ़ते हैं: सुदक्षा जी महाराज , मलोट रोड़ पर स्थित कॉटन फैक्ट्री में महासाध्वी ने किए प्रवचन, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों ने लिया आशीर्वाद

डबवाली-जैन महासाध्वी श्री सुदक्षा जी महाराज ठाणे 5 ने आज सोमवार सुबह मलोट पर स्थित ओंकार मल गोयल एवं पवन गोयल की कॉटन फैक्ट्री श्री बीएल एग्री प्रोडक्ट प्रा. लि. में प्रवचन करते हुए श्रद्धालुओं को निहाल किया। इस मौके पर शहर की की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर महासाध्वी श्री सुदक्षा जी महाराज व अन्य साध्वियों का आशीर्वाद लिया।
अपने प्रवचनों में सुदक्षा जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को सदैव अच्छे व गुणी व्यक्ति की संगति में रहना चाहिए तभी वह जीवन में आगे बढ़ता है और तरक्क ी भी करता है। जब मनुष्य कुसंगत में रहता है तो वही जीवन में पिछड़ जाता है और धीरे-धीरे उसका पतन हो जाता है। उन्होंने उदहारण देते हुए सत्संग व गुरुओं की शरण में जाने के लिए लाभ भी बताए। उन्होंने समझाया कि गुरुओं द्वारा बताई शिक्षाओं का अनुसरण करने से मनुष्य को भले-बुरे की पहचान हो जाती है और वह सदमार्ग को अपना लेता है। महाराज जी सभी को दुख आने पर कभी भी न घबराने एवं अच्छे कर्म करते रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वक्त जैसा भी हो वह बीत जाता है और अच्छे कार्यों से उसे सम्मान की पुन: प्राप्ति होती है। समाजसेवी ओंकार गोयल व पवन गोयल ने कार्यक्रम में पहुंचने के लिए सभी महानुभावों का धन्यवाद किया।

प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक जैन स्थानक में होंगे प्रवचन:
इस मौके पर जैन सभा के प्रधान सुभाष जैन पप्पी व महामंत्री राजेश जैन काला ने बताया कि मंगलवार से महासाध्वी सुदक्षा जी महाराज अगले 10 दिनों तक प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक डबवाली के जैन स्थानक में प्रवचन कर सबका मार्गदर्शन करेंगी और सद्मार्ग पर चलने का सही रास्ता दिखाएंगी। उन्होंने जैन सभ की ओर से सभी को प्रतिदिन जैन स्थानक में पहुंच कर प्रवचनों का लाभ उठाने का निमंत्रण दिया।

जैन स्थानक में पधारी महासाध्वी श्री सुदक्षा जी महाराज:
प्रवचनों के तुरंत बाद महासाध्वी सुदक्षा जी महाराज ठाणे-5 का वहां से विहार करके डबवाली जैन स्थानक में पधार गई। वे आगामी 14 मार्च तक जैन स्थानक में ही विराजमान रहेंगी। उल्लेखनीय है कि श्री सुदक्षा जी महाराज मंडी डबवाली में दो चातुर्मास वर्ष 2011 व 2017 में कर चुकी हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई