डबवाली में विश्व जल संरक्षण दिवस पर जागरूकता की गूंज, एनसीसी और लीगल लिटरेसी क्लब की अनूठी पहल

डबवाली | स्वतंत्रता सेनानी वेद रामदयाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी यूनिट और लीगल लिटरेसी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जल संरक्षण दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर छात्रों ने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई और समाज को इसका महत्व समझाने के लिए रैली भी निकाली।

"धरती पर पानी कम, संकट बड़ा – जागरूकता से ही मिलेगा समाधान"

कार्यक्रम में लीगल लिटरेसी क्लब प्रभारी डॉ. प्रियंका जोशी (प्रवक्ता, राजनीति विज्ञान) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "धरती का 71% हिस्सा जल से घिरा होने के बावजूद, पीने योग्य पानी मात्र 2.5% ही उपलब्ध है। लगातार बढ़ती आबादी, औद्योगीकरण और शहरीकरण के कारण जल स्रोत तेजी से खत्म हो रहे हैं।" उन्होंने कहा कि यदि जल का सही तरीके से संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ेगा।
एनसीसी कमांडर का संदेश – "आज बचाओ, तभी कल बचेगा"

विद्यालय के एनसीसी यूनिट कमांडर डॉ. सुनील कुमार (प्रवक्ता, पंजाबी) ने कहा, "जल संरक्षण केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि जीवन का अहम हिस्सा बनना चाहिए। हर व्यक्ति को अपने स्तर पर पानी की बचत करनी होगी।"
2025 की थीम – "ग्लेशियर संरक्षण"

रसायन विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती ममता ने बताया कि विश्व जल दिवस 2025 की थीम "ग्लेशियर संरक्षण" है। उन्होंने कहा, "ग्लेशियर पृथ्वी के लिए फेफड़ों की तरह हैं। वे न सिर्फ जल का भंडार हैं, बल्कि दुनिया की जलवायु को संतुलित भी रखते हैं।"
छात्रों ने रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश

इस अवसर पर श्री कृष्ण कायत (प्रवक्ता, अंग्रेजी) ने छात्रों को तेजी से गिरते भूजल स्तर और जल स्रोतों की दुर्दशा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अगर जल का दुरुपयोग नहीं रोका गया तो आने वाले वर्षों में जल संकट विकराल रूप ले सकता है। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी कैडेट्स और लीगल लिटरेसी क्लब के छात्रों ने जल संरक्षण रैली निकालकर जागरूकता संदेश दिया। साथ ही, जल प्रदूषण और उसके प्रभावों पर चर्चा कर पानी बचाने के उपाय भी साझा किए।

कार्यक्रम में हिंदी प्रवक्ता श्री भूपेंद्र कुमार और श्रीमती रेणु समेत कई शिक्षकों ने भाग लिया और जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई