डबवाली में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा ! महिला समेत दो गिरफ्तार, हेरोइन बरामद, पहले भी दर्ज हैं केस
डबवाली, 22 मार्च 2024
डबवाली पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए दो अलग-अलग मामलों में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कालांवाली सीआईए टीम ने इस कार्रवाई में कुल 21.39 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है।
पहले मामले में, गांव देसूजोधा की एक महिला के पास से 15.37 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह बस स्टैंड पर नशे का कारोबार कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही महिला भागने लगी, लेकिन महिला कांस्टेबल की मदद से उसे धर दबोचा गया।
दूसरे मामले में, कालांवाली में गश्त के दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे सतीश कुमार नामक युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 6.02 ग्राम हेरोइन मिली। आरोपी पुलिस को देखकर तेज़ी से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम ने सतर्कता दिखाते हुए उसे काबू कर लिया।
पहले से हैं दर्ज केस:
महिला आरोपी: 3 अलग-अलग मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज।
सतीश कुमार: 2022 में भी नशे के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
फिलहाल, दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि नशा तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment