डबवाली से श्री अमृतसर साहिब तक हरियाणा रोड़वेज की बस शीघ्र चलाई जाए: सुखवंत सिंह चीमा

डबवाली--रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने शनिवार को राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रधान सुखवंत चीमा की अध्यक्षता में बैठक कर रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस बैठक में बड़ी संख्या में रिटायर्ड कर्मचारी उपस्थित हुए।
संबोधन में सुखवंत सिंह चीमा ने कहा कि संघ द्वारा लगातार सरकार के समक्ष लगातार उठाया जा रहा है लेकिन सरकार उन्हें अनदेखा कर रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की तरह 65, 70, 75 वर्ष की आयु पार करने पर क्रमश: पेंशन में 10, 15, 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू करे ताकि रिटायर्ड कर्मचारी अच्छा जीवन गुजार सकें। पेंशन की आय को टैक्स मुक्त किया जाए। आज के जमाने में जैसे मेडिकल सुविधा बहुत महंगी हो गई है इसलिए मेडिकल भत्ता 3000 रुपए किया जाए। सभी बीमारियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए। गुरतेज सिंह पीजीटी ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारियों को रेलगाड़ियों में किराए में 50 प्रतिशत छूट मिलती थी जोकि बंद कर दी गई है, उसे दोबारा बहाल किया जाए। सुखवंत सिंह चीमा ने डबवाली से श्री अमृतसर साहिब तक बस सेवा शुरु करने की मांग भी उठाई। उन्होंने कहा कि अमृतसर में बड़े धार्मिक स्थान श्री हरमंदिर साहिब, दुगर््याणा मंदिर, शहीदी स्मारक जलियावाला बाग हैं जहां डबवाली इलाके से भी लोगों का काफी संख्या में आना जाना होता है। इसलिए डबवाली से श्री अमृतसर साहिब तक हरियाणा रोड़वेज की बस चलाए जाने से लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस बाबत शीघ्र ही एसडीएम डबवाली को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
चेयरमैन निर्मल सुंधा ने कहा कम्पुटेशन की कटौती 15 वर्ष से घटाकर 12 वर्ष की जाए। फैमिली पेंशन को एलटीसी की सुविधा दी जाए। कोरोना काल का 18 माह के डीए का भुगतान किया जाए। वरिष्ठ नागरिकों को एसी बसों, रेल व हवाई जहाज में रियायती यात्रा की सुविधा दी जाए। उन्होंने मांग की कि हरियाणा सरकार द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों की सुनवाई कर जल्द से जल्द उपरोक्त सभी मांगों को पूरा करना चाहिए। बैठक में उग्रसेन गर्ग, गुरतेज सिंह, सुरजीत सिंह बरजोत, जगरूप सिंह रोडवेज, श्रीराम पटवारी, गोपाल सिंह पटवारी, सोहन सिंह, बृज लाल हैडमास्टर, अजमेर सिंह हैड टीचर, रहरबंस सिंह कानूनगो, वेद प्रकाश, बलवंत सिंह ऑडिटर, सुखमंद्र सिंह एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर, उपप्रधान रामप्रताप गोरीवाला, मंगतराम गोरीवाला सहित अन्य कर्मचारी नेता मौजूद रहेे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई