करियर की सही राह! विद्यार्थियों को विषय चयन और उच्च शिक्षा के लिए मिला मार्गदर्शन

डबवाली--राजाराम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को एक करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तीन स्कूलों—राजा राम विद्यालय, अरोड़ वंश विद्यालय और एमएसडी विद्यालय—के 10वीं के छात्रों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को 11वीं में सही विषय चुनने और भविष्य में उच्च शिक्षा के अवसरों के बारे में जानकारी देना था। इस मौके पर पीएनबी के रिटायर्ड एजीएम परमजीत कोचर और मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स के डायरेक्टर सुनील मेहता बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए।

परमजीत कोचर ने शिक्षा ऋण योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को समझाया कि कम ब्याज दर पर बैंक से लोन लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई पूरी होने के बाद 15 साल तक आसान किस्तों में इसे चुकाया जा सकता है। उन्होंने बैंक लोन की प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन और सिबिल स्कोर की अहमियत भी समझाई।

वहीं, सुनील मेहता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विषयों का चुनाव दूसरों के दबाव में नहीं, बल्कि अपनी रुचि के अनुसार करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को बताया कि 11वीं में कॉमर्स, आर्ट्स, मेडिकल या नॉन-मेडिकल कोई भी स्ट्रीम चुन सकते हैं, लेकिन सफलता तभी मिलेगी जब वे पूरी लगन और मेहनत से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र भी हुआ, जहां छात्रों ने अपने सवाल पूछे। सुनील मेहता ने आश्वासन दिया कि अगर कोई छात्र मार्गदर्शन चाहता है तो वे स्कूल के माध्यम से उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई