सनसनीखेज वारदात तेजधार हथियारों से युवक की हत्या, हमलावर फरार

श्री मुक्तसर साहिब - शहर में देर शाम दिल दहला देने वाली वारदात हुई। श्री गुरु रविदास मंदिर के सामने कुछ युवकों ने हरजिंदर सिंह उर्फ राहुल (33) पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

परिजनों का आरोप है कि 6 फरवरी को राहुल की इन युवकों से कहासुनी हुई थी, जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई में ढील बरतने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

डीएसपी सतनाम सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने मृतक के परिवार के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई