चौंकी गोल बाजार पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के एक पुराने मामले में एक को किया काबू

डबवाली 03 मार्च । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चौंकी गोल बाजार पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के एक पुराने मामले में आरोपी सुनील कुमार उर्फ कालू पुत्र चानन राम निवासी भाटी कॉलोनी मंडी डबवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी गोल बाजार चौंकी स.उप नि. जगपाल ने बताया कि दिनांक 30.10.2022 को शहर थाना पुलिस ने आरोपी चानण राम पुत्र बदरी नाथ निवासी मुनावाली हाल भट्टी कालोनी को 17 किलो 200 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित काबू करके बंद जेल सिरसा करवाया था । आरोपी चानन सिंह ने गहनता से पूछताछ किए जाने पर बताया कि यह डोडा पोस्त उसका बेटा सुनील उर्फ कालू ही लेकर आया था । जांच के दौरान आरोपी सुनील उर्फ कालू को काबू किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई