बोर्ड परीक्षा को लेकर एसडीएम अर्पित संगल ने परीक्षा केंद्र का किया औचक निरीक्षण

ऐलनाबाद, 03 मार्च।एसडीएम अर्पित संगल ने बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर ऐलनाबाद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में बने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र में जरूरी उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर लापरवाही न बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि सीसीटीवी, बिजली, पानी, शौचालय आदि सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुचारू रहें। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अगर कही भी अनियमितता पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान समय-समय पर टीमें निरीक्षण कर रही है। कहीं भी कोई लापरवाही पाई गई तो कड़ा संज्ञान लेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई