मट्टदादू खेल मेले में सम्मानित हुईं गांव की बेटियां, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया नाम

डबवाली | उपमंडल के गांव मट्टदादू में जारी दूसरे खेल मेले में ग्रामीण खेलों का रोमांच चरम पर है। कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, रेस और रस्साकशी जैसे खेलों में खिलाड़ियों और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी आयोजन में गांव की दो प्रतिभाशाली बेटियों—हरमनप्रीत कौर कड़वासरा और सहजप्रीत कौर संधू—को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरी है।

ग्राम पंचायत मट्टदादू, बीबा साहब कौर युवा स्पोर्ट्स क्लब और खेल मेला कमेटी ने इन होनहार बेटियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर गौरवान्वित किया।
हरमनप्रीत कौर: जूडो में अंतरराष्ट्रीय पहचान

गांव की बेटी हरमनप्रीत कौर कड़वासरा, जो गुरमीत सिंह की पुत्री हैं, जूडो में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने ऑल इंडिया स्कूल गेम्स, खेल वतन, जूनियर नेशनल और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है। अब वह हांगकांग में होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सहजप्रीत कौर: मार्शल आर्ट्स की उभरती स्टार

कुलराज सिंह की पुत्री सहजप्रीत कौर संधू ने मार्शल आर्ट फेस्टिवल में हिस्सा लिया और ग्लोब ग्रेड सर्टिफिकेट में ब्लू ग्रेड हासिल किया। उन्होंने 6वीं एशियाई स्वाते चैंपियनशिप, तालकटोरा, दिल्ली में कांस्य पदक जीतकर गांव और देश का मान बढ़ाया।
गांव की प्रेरणा बनीं बेटियां

सरपंच प्रतिनिधि रणदीप सिंह मट्टदादू ने कहा, "गांव की इन बेटियों की सफलता पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। इनके सम्मान से अन्य बेटियां भी खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगी।"
खेल मेले में उमड़ा जनसैलाब, नेताओं ने भी बढ़ाया हौसला

खेल मेले के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता में 14 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें मांगेआना, लोहगढ़, घुकावाली, किलियांवाली, बाहिया, बाम खुर्द, फूलूखेड़ा, पनीवाला मोटा, फूलो मिठी, डबवाली राठान, ढाबा, तुंगगवाली, मालूकपुर और आलिका की टीमें शामिल थीं।

इस आयोजन में भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिंस बिश्नोई और राजीव गोयल डबवाली ने विशेष तौर पर शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर प्रिंस बिश्नोई मौजगढ़, रविंद्र बिट्टू मौजगढ़, सुभाष, हरपाल सहारण और राजीव गोयल को आयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
खेलों से बढ़ेगा गांव का गौरव

खेल मेला न केवल युवाओं के लिए एक शानदार मंच बना, बल्कि ग्रामीण खेल संस्कृति को भी नई ऊर्जा दी। गांव की होनहार बेटियों को सम्मानित कर यह संदेश दिया गया कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई