जय जवान, जय किसान... अब कहिए जय पहलवान! उपराष्ट्रपति धनखड़ का युवाओं को संदेश— असफलता से न घबराएं, ऊंची सोच के साथ आगे बढ़ें

डबवाली 05 मार्च – "शिक्षा सबसे बड़े बदलाव की धुरी है, असफलता सफलता की पहली सीढ़ी है!"—ये शब्द उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के थे, जब वे सिरसा के ओढ़ां गांव में माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान और जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता से डरना नहीं चाहिए, बल्कि इसे सीखने का अवसर मानना चाहिए। "पहले प्रयास में सभी सफल नहीं होते, लेकिन ऊंची सोच और अपनी प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ा जा सकता है।"
हरियाणा की धरती से उठी 'जय पहलवान' की गूंज!

अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने ऐतिहासिक नारे को नया रूप देते हुए कहा, "लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान कहा। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने इसमें जय विज्ञान जोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय अनुसंधान को जोड़ा। अब मैं कहता हूं— जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान, और... जय पहलवान!"

उन्होंने हरियाणा के युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्रदेश न सिर्फ खेलों बल्कि हर क्षेत्र में भारत का नाम ऊंचा कर रहा है।
सम्मान, प्रेरणा और नए संकल्प...

समारोह में उपराष्ट्रपति ने गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को सम्मानित किया और 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इसके अलावा, उन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की याद में बनने वाले स्मृति संग्रहालय की आधारशिला रखी।
युवा भारत की रीढ़, बढ़ते अवसरों का उठाएं लाभ

श्री धनखड़ ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और युवाओं के लिए असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने छात्रों को अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहने का संदेश दिया।

"विकसित भारत अब केवल सपना नहीं, बल्कि लक्ष्य है!"—इन शब्दों के साथ उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
समारोह में कौन-कौन रहे मौजूद?

इस अवसर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, ट्रस्ट चेयरमैन अभय सिंह चौटाला, विधायक आदित्य देवीलाल, अर्जुन चौटाला, मंडलायुक्त ए श्रीनिवास, एडीजीपी एम. रवि किरण माटा, उपायुक्त शांतनु शर्मा, एसपी विक्रांत भूषण, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई