महिला शक्ति का जश्न: मुक्तसर पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेष समारोह
श्री मुक्तसर साहिब | शहर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की रोशनी भरी झलकियां उस समय और बढ़ गईं, जब मुक्तसर पुलिस द्वारा विशेष समारोह आयोजित कर महिला शक्ति का जश्न मनाया गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर पंजाब की बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने विशेष रूप से शिरकत की। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी और एसपी (एच) कवलप्रीत सिंह चाहल समेत कई उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। समारोह एसएसपी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ, जिसका लाइव प्रसारण जिले की चारों सब-डिवीजनों—मुक्तसर, मलोट, गिद्दड़बाहा और लंबी—में भी किया गया।
महिलाओं की अहम भूमिका उजागर
समारोह में एसआई रजनी बाला ने महिलाओं की भूमिका पर विचार रखे, जबकि एसआई रविंदर कौर ने स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती पर चर्चा की। लेडी कांस्टेबल वीरपाल कौर ने महिलाओं के महत्व पर कविता गाकर सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि डॉ. बलजीत कौर ने अपने संबोधन में महिलाओं को समाज की आधारशिला बताते हुए कहा कि वे सिर्फ घर-परिवार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि शिक्षा, व्यवसाय, विज्ञान, राजनीति और पुलिस सेवा में भी आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह की सराहना करते हुए एसएसपी और उनकी टीम का धन्यवाद किया।
सम्मानित हुईं महिला कर्मचारी
इस दौरान शानदार कार्य प्रदर्शन करने वाली महिला पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इंस्पेक्टर रमनदीप संधू, लवमीत कौर, एसआई रजनी बाला, एएसआई राजवीर कौर, हवलदार किरणदीप कौर समेत कई महिला पुलिसकर्मियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
यह समारोह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि महिलाओं की शक्ति, उनके योगदान और उपलब्धियों का उत्सव था, जो समाज में समानता और सशक्तिकरण की नई लहर लाने का एक प्रयास बना।
No comments:
Post a Comment