हादसे में बड़ा खुलासा! गुजरात के तीन पुलिसकर्मियों की मौत का आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
डबवाली | भारतमाला हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में गुजरात पुलिस के तीन जवानों की मौत के मामले में चौटाला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लुधियाना के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी ट्रक चालक अजय सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
कैसे हुआ हादसा?
26 मार्च की सुबह करीब 5:30 बजे गुजरात पुलिस की गाड़ी डबवाली हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गई थी। हादसे में अहमदाबाद के हंसपुरा निवासी पीएसआई जयेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे, जबकि उनके तीन साथी मौके पर ही दम तोड़ गए थे।
बिना इंडिकेटर ट्रक मोड़ने से हुआ हादसा!
घायल पीएसआई जयेंद्र सिंह ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ अहमदाबाद के रामोल थाने से एक पॉक्सो मामले की जांच के लिए लुधियाना जा रहे थे। हाईवे पर उनकी गाड़ी एक ट्रक को क्रॉस करने लगी, तभी चालक ने अचानक बिना इंडिकेटर दिए ट्रक मोड़ दिया, जिससे टक्कर हो गई और यह भीषण दुर्घटना हो गई।
पुलिस की तेजी से आरोपी गिरफ्तार!
चौटाला चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर आनंद बैनीवाल ने बताया कि जांच के आधार पर लुधियाना से आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से ट्रक भी बरामद कर लिया गया है।
👉 अब सवाल उठता है – क्या यह लापरवाही थी या फिर कोई और साजिश? पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment