थाना सदर पुलिस टीम ने रामपुरा बिश्नोइयां के खेल मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों को नशे के दुष्परिणामों व साइबर अपराधों बारे किया सचेत

डबवाली 06 मार्च । थाना सदर पुलिस टीम ने गांव मसीतां में युवाओं को क्रिकेट का खेल करवाकर नशे व साइबर अपराध के बारे जागरूक किया । उन्होंने वहां मौजूद बच्चों को खेलों के बारे में टिप्स देकर जागरूक किया व साथ ही युवा बच्चो को नशे के दुष्परिणामों के बारे अहम जानकारी दी गई । पुलिस अधीक्षक डबवाली के कुशल-मार्गदर्शन मे डबवाली पुलिस की टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों/कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह की खेल प्रतियोगिता करवाकर जागरूकता अभियान चला चुकी हैं ।
जागरूकता अभियान के दौरान प्रभारी थाना सदर निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश व PSI सुखचैन ने युवाओं को बताया कि आज के समय साइबर अपराध चरम पर है आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है । इन्हें रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है । सभी को समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बड़े ही चालाक किस्म के हैं जिनसे सभी को बचना होगा । वैसे पुलिस जिला डबवाली में साइबर सैल, और साइबर हेल्प डेस्क गठित है, जो लगातार इस दिशा में काम रही है । इसके लिए बड़े सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है । आज जिस तरह से अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध को अपराध का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है । उससे बचने के लिए लोगों को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा ।

इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम संबंधित संचार साथी पोर्टल तथा टेफ्को पोर्टल के बारे में भी बताया जिसमें अपना फोन नंबर इंटर करके यह पता लगाया जा सकता है कि एक आदमी के नाम से कितने सिम जारी हुई अगर कोई सिम आपने जारी नहीं करवाई है तो आप उसको उक्त पोर्टल पर रिपोर्ट करके बंद करवा सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, वॉलेट/ और यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी से बचना चाहिए ।

उन्होंने आगे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ऑनलाइन वित्तीय ठगी से बचाव, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी । फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में आमजन को जागरूक रहने के लिए कहा गया । सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमेट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप, सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे व यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति भी जागरूक किया गया ।

थाना सदर प्रभारी की टीम ने मौजूद खिलाड़ियों व लोगों से कहा कि नशा नाश की जड़ है । नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है । समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है । शराब, चरस, गुटखा,सिगरेट, बीड़ी, खैनी पहले का चलन बढ़ रहा है । पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोइन,अफीम, पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है । बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है । उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए सन्देश दिया । उन्होंने सभी से स्वयं बुराइयों से दूर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया । उन्होने युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों की ओर कदम बढ़ाने व अपने माता पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया । खेलों से मन व शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं । खेलों से व्यक्ति के जीवन में एक नई ऊर्जा व नई आशा की किरण उनके जीवन में प्रवेश करती है । उन्होने आगे कहा कि वे अपने आस पास नशा करने वाले व्यक्तियों की सूचना डबवाली नशा मुक्ति टीम को दें । उन नशा पीड़ितों को सरकारी डॉक्टरों से दवाई दिलवा कर उनका ईलाज करवाया जाएगा । अगर उनके इलाके में कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई