पानी की किल्लत व नशे से हो रही निरंतर मौतों से चिंतित हैं ग्रामीण: अमित सिहाग

डबवाली-वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा हलका डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग लगातार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं। अब तक इस अभियान के तहत उन्होंने 42 गांवों में जाकर जनसंवाद किया है और आगामी दिनों में वह हलके के शेष बचे गांवों में जाकर ग्रामीणों को आ रही समस्याओं की जानकारी लेकर उनकी आवाज बनने का काम करेंगे।
अपने अभियान के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए पूर्व विधायक ने बताया कि जिस प्रकार गर्मी का मौसम आ रहा है और नहरों में पानी नहीं है उसे पता चलता है कि ग्रामीण आंचल में सिंचाई के साथ-साथ पेयजल की भी किल्लत आने वाली है जो की चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि डबवाली हल्के से हमेशा ही भेदभाव किया गया है और अब भी नहरों में पानी के हालात देखकर लगता है कि सिंचाई के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की भी किल्लत आएगी जिसके मध्य नजर सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए।
अमित सिहाग ने कहा कि सरकार के टेल तक पानी पहुंचाने के दावे पूरी तरह फेल होते हुए नजर आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि बतौर विधायक उन्होंने अपने कार्यकाल में सिंचाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अनेक प्रयास किए ,चाहे वह कालूआना खरीफ़ चैनल मंजूर करवाने की बात हो या नहरों के पुनर्निर्माण के काम हो, उन्होंने सदैव हल्के की आवाज को बुलंद करने का काम किया था जिसमें से नहरों के पुनर्निर्माण में तो उन्हें सफलता मिली थी, लेकिन अभी भी हमारे किसानों के साथ भेदभाव करते हुए सिंचाई हेतु उचित पानी नहीं दिया जा रहा।
पूर्व विधायक ने कहा कि जहां पानी की किल्लत से पूरा इलाके के जूझने की प्रबल संभावना है, वही दूसरी और नशे से हो रही मौतों के चलते हर वर्ग चिंतित नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में नशे की रोकथाम के लिए दावे तो किए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे, जिसके परिणामस्वरूप प्रतिदिन किसी न किसी युवा को नशा अपना ग्रास बना रहा है और यह स्थिति प्रतिदिन बद से बदतर हो रही है जो की बहुत ही चिंतनीय है।
अमित सिहाग ने कहा कि प्रतिदिन हल्के के किसी न किसी गांव में नशे के चलते मौत हो रही है, यहां तक की चौटाला जैसा गांव जहां से क्षेत्रीय दल सदैव ताकत लेते रहे हैं वह भी इसे अछूता नहीं रहा है और वहां पर प्रतिदिन किसी न किसी व्यक्ति की नशे के कारण मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को नशे की रोकथाम के लिए राजनीति से ऊपर उठ धरातल पर उचित कदम उठाने चाहिए ताकि हमारे युवाओं को नशे से बचाया जा सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने कहा कि जहां एक तरफ ईश्वर की कृपा से इस बार बंपर पैदावार हुई है, वहीं सरकार किसानों के साथ खड़ी नजर दिखाई नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि सरकार ने सरसों की खरीद 15 मार्च से करने तथा 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद करने के जो दावे किए थे वह धरातल पर पूरी तरह फेल होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
डॉ सिंह ने कहा कि सरकार 24 घंटे में खरीद और 48 से 72 घंटे में भुगतान की बात का दम भरती थी लेकिन धरातल पर हालात यह है कि फसलों के उठान के लिए जो ट्रांसपोर्ट व्यवस्था करनी थी, उसकी अभी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है, जिसके चलते फसलों के उठान की प्रक्रिया रुकी हुई है। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी गांव चौटाला जहां से स्थानीय विधायक भी आते हैं उसकी मंडी के हालात तो और भी बदतर है और वहां पर अभी तक ताला लटका हुआ है।
डॉ केवी ने सरकार से मांग की है कि वह पानी की किल्लत, नशे और फसल की खरीद,उठान और जल्द भुगतान करवाने की दिशा में कदम उठाए ताकि आमजन तथा किसान को कोई परेशानी ना हो।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई